श्री राणी सती दादी मंगल महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में हुई प्रेस वार्ता

सामाजिक संस्था श्री श्याम परिवार, वाराणसी के तत्वावधान में श्री राणीसती दादी मंगल महोत्सव का आयोजन परंपरागत तरीके से 16 जुलाई, रविवार को किया जाएगा। महमूरगंज स्थित बंसीवट में मध्यान्ह 1:00 से श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के झुंझुनू में स्थित राणी सती दादी मंदिर की तर्ज पर राणी सती दादी मंदिर, झुंझुनू की भव्य झांकी के दर्शन भक्तों को होंगे । इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दरबार सजाने के लिए कोलकाता से कुशल कारीगरों का दल बुलाया गया है जो तैयारियों को मूर्त रूप प्रदान कर रहे है। राणी सती दादी का श्रृंगार कोलकाता के  जावा फूल, मुंबई के स्वर्ण चंपा फूलों से तथा अनेक प्रकार के फूलों से होगा। 

काशी में पहली बार राणी सती दादी का मंगल पाठ का यह उत्सव आयोजित हो रहा है जिसमे भक्तों द्वारा विविध प्रकार से पूजन अर्चन किया जायेगा। मंगल पाठ सुप्रसिद्ध गायिका  पुरूलिया से आयी शीतल कटारूका द्वारा किया जाएगा जिसमे समाज की 1,100 महिलाओं के साथ संगीतमय मंगल पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात सायंकाल भजन संध्या में बाहर से आए कलाकार, श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल, श्री श्याम मंडल द्वारा भजनों की गंगा से भक्तों को रससिक्त किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,स्वागताध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, दीपक बजाज, संजय अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान,पवन अग्रवाल शरद साह रौनक जयपुरिया ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post