फूलपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फूलपुर थानाक्षेत्र के रतनपुरा गांव में विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।(26) वर्षीय मृतक निशा पटेल उर्फ उजाला की दो साल पहले शादी हुई थी और उसका पति बेंगलुरु में काम करता था। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच करवाई। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवा दिया जहां पति के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। शादी के बाद से ही सूरज बंगलुरु में जॉब कर रहा था और वहीं रहता था। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर निशा ने खाना नहीं खाया और अपने कमरे में सोने चली गई। रात साढ़े 9 बजे के आस-पास सास उसे जगाने पहुंची तो अंदर कमरे से कोई आवाज नहीं आई। इसपर उसने कमरे में झांक कर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी। इसपर उन्होंने शोर मचाया। मौके पर परिजन और आस-पास के लोग पहुंचे और शव को दरवाजा तोड़कर नीचे उतरवाया और पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी फूलपुर संजय मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मृतक के घर वाले को सूचना दी गई और फारेंसिक टीम को बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवशयक साक्ष्य संकलित किए। वह ससुराल में पति की तीन बहन व माता पिता के साथ घर पर रहते थे। परिजनों की मानें तो मृतका निशा उर्फ उजाला पटेल पति के साथ बेंगलुरु जाना चाहती थी जिसको लेकर पत्नी मायूस रहा करती थी। वहीं पुलिस के अनुसार अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post