बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बरेका प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला रेलकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, प्रमुख मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/विद्युत मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित बरेका के कई विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ के नेतृत्व में बरेका सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन तिराहा से प्रभात फेरी का आरंभ किया गया। यह फेरी कुंदन तिराहा से प्रारंभ होकर सूर्यसरोवर, बरेका इंटर कॉलेज, बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुए बरेका स्टेडियम के मुख्य द्वार से होकर पुनः कुंदन तिराहा पर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, और भारत स्काउट गाइड के सदस्यों सहित बरेका के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल सहित बरेका के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी में सफाई और स्वच्छता के प्रति उत्साह और जिम्मेदारी का संदेश फैलाया।