बनारस रेल इंजन कारखाना में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2024 के तहत जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को बरेका इंटर कॉलेज चौराहा पर नुक्कड़ नाटक “देर ना हो जाए” का भव्य आयोजन किया गया। यह नाटक ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर आधारित था और इसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि ऊर्जा संरक्षण न केवल हमारे पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए भी अनिवार्य है। कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा बचाने की प्रेरणा भी दी।
इस अवसर पर बरेका के अधिकारी, कर्मचारी, और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2024 के अन्य कार्यक्रमों के तहत विभिन्न जागरूकता अभियानों, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का उद्देश्य सभी को यह समझाना है कि छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से हम ऊर्जा बचाकर एक स्थायी और समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
ऊर्जा संरक्षण—हमारी जिम्मेदारी, हमारा कर्तव्य।
ऊर्जा संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक
"देर ना हो जाए"
परिकल्पना एवं निर्देशन
श्री अमलेश श्रीवास्तव
प्रस्तुति प्रबंधक
श्री आलोक कुमार सिंह
प्रस्तुति सहयोग
श्री सुनील कुमार
सहभागी कलाकार -
1. श्री विमल बहादुर सिंह
2. श्री अमित कुमार श्रीवास्तव
3. श्री आशीर्वाद कुमार सिंह
4. श्री कौशल पटेल
5. श्री सागर वर्मा
6. सुश्री आशना चौबे
7. सुश्री महिमा कुमारी
8. सुश्री आयुषी पाण्डेय
9. सुश्री नाज शेख
10. सुश्री रिमझिम सिंह