धर्म नगरी काशी में नव वर्ष की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ की इस अवसर पर शहर की प्रमुख मंदिरों से लेकर हर छोटे बड़े मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव बाबा भोले के दर्शन हेतु भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम में भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। लंबी कतार में लगे श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने को आतुर रहे पूरा परिक्षेत्र बाबा के गगन भेदी जयकारों से गूंजता रहा मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए दर्शन किया
नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार पड़ने के कारण बड़ा गणेश लोहटिया मंदिर में श्री बड़ा गणेश जी का दर्शन पूजन हेतु भीड़ उमड़ी लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ श्री बड़ा गणेश जी का दर्शन पूजन कर नववर्ष सभी के लिए सुख मय हो मंगलमय हो इसकी कामना की। इस अवसर पर प्रभु गणेश की अलौकिक झांकी सजाई गई और विशेष रूप से लड्डू मोदक सहित अन्य मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया।