मायावती का भाजपा पर तंज, 11 साल की उपलब्धियों का सही समय पर जनता खुद दे देगी जवाब

"बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा- भाजपा ने केंद्र में अपने 11 साल के कार्यकाल के बारे में जो उपलब्धियां वर्णित की है। वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात जन व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं। सही समय आने पर जनता खुद उनका जवाब दे देगी, जिसकी पूरी उम्मीद है।उन्होंने लिखा- देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था, जिसपर काफी आवाज़ उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। 

जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारीपूर्वक पूरा होना चाहिए। केन्द्र इस पर ध्यान दे।इन मामलों में पार्टी के लोगों को सही तथ्यों से अवगत कराने और उन्हें सजग करने के साथ ही पार्टी के संगठन से संबंधित दिए गए कार्यों की समीक्षा यूपी सहित अन्य राज्यों की भी छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिए विचार-विमर्श लगातार जारी रहेगी। साथ पार्टी हित में इन पर पूरा ध्यान जरूरी है।"पार्टी का यह अभियान मेरे बैठकों से शुरू होकर अनवरत जारी। ताज़ा बैठक पूर्वांचल में पार्टी संगठन की तैयारी व जनाधार को बढ़ाने के संबंध में हुई। इसमें सख़्ती भी की गई। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा आमचुनाव से सम्बन्धित रणनीति पर भी तैयारी जारी है ताकि बेहतर रिज़ल्ट आ सके। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post