भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक व अभिनेता रितेश पांडे और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. जय प्रकाश सिंह ने राजनीति में कदम रखते हुए जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की अगुवाई में इन दोनों चर्चित व्यक्तियों ने पार्टी से जुड़ते हुए समाज सेवा और बदलाव की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस मौके पर रितेश पांडे ने कहा कि वे जन सुराज के विजन से प्रेरित होकर राजनीति में आए हैं और युवाओं की आवाज़ बनना चाहते हैं। वहीं डॉ. जय प्रकाश सिंह ने प्रशासनिक अनुभव को जनसेवा के लिए समर्पित करने की बात कही।यह पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे आने वाले चुनावों में जन सुराज की पकड़ मजबूत हो सकती है।
Tags
Trending