वाराणसी में बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन, व्यापारियों ने जीएसटी व ऑनलाइन कार्य की कठिनाइयों पर जताई चिंता

वाराणसी के पराड़कर भवन स्थित गर्दे सभागार में बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र शामिल हुए। 


अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं खुलकर रखीं। व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर जटिल प्रक्रियाओं, ऑनलाइन कार्य प्रणाली में आने वाली कठिनाइयों और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके। 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय, राम चरण सिंह, पंकज सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। अधिवेशन का समापन आपसी एकजुटता और समस्याओं के समाधान के संकल्प के साथ हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post