वाराणसी: पुलिस लाइन–कचहरी रोड पर चला जेसीबी का पहिया, अतिक्रमण जमींदोज

शहर में यातायात सुचारू करने और सड़क चौड़ीकरण के लिए पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शुरू हुई। सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में 3 थानों की पुलिस, RAF की टीम, दंगा नियंत्रण वाहन और कुल 500 जवान तैनात रहे।सबसे पहले जेसीबी से कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ी गई, इसके बाद अतिक्रमण वाली दुकानों को हटाया गया। दायम खान मस्जिद की आड़ में बनाए गए 6 से अधिक दुकानों को भी ढहा दिया गया। कई दुकानों में सामान मौजूद था, जिसे हटाने का मौका नहीं मिल पाया। कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई, जबकि यातायात को एक लेन से संचालित किया गया।

PWD के एक्सईएन के.के. सिंह के अनुसार, पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर लंबाई में सड़क चौड़ीकरण होगा। 71 प्रभावित लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपये मुआवजा दिया जा चुका है। सड़क की चौड़ाई 60 मीटर होगी।अधिकारियों के मुताबिक, यह सड़क पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी, पांडेयपुर और सारनाथ तक जाने का मुख्य मार्ग है। सीएम योगी समेत वीआईपी के काफिले के आवागमन में यहां की संकरी सड़क बाधा बनती थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले ही नाप-जोख पूरी की जा चुकी है। अतिक्रमण की जद में आने वाले 35 मकान और दुकानों को मुआवजा देकर हटाया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post