बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बुधवार को मुंबई लोकल ट्रेन में सफर के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। ट्रेन में चढ़ते समय तेज गति होने पर उन्होंने डर के कारण छलांग लगा दी, जिससे वह गिर पड़ीं और उन्हें सिर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि शूट के लिए चर्चगेट जा रही थीं और साड़ी पहनकर ट्रेन से सफर कर रही थीं। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उनके दोस्त ट्रेन पकड़ नहीं पाए। डर के कारण उन्होंने खुद ट्रेन से कूदने का फैसला किया, लेकिन गिरने से चोट लग गई।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने MRI किया है और सिर की चोट गंभीर न हो, इसलिए उन्हें एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। करिश्मा ने फैंस से जल्दी ठीक होने की दुआ करने और अपना प्यार भेजने की अपील की। उनकी एक दोस्त ने अस्पताल से उनकी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि करिश्मा को फर्श पर पाया गया और तुरंत अस्पताल लाया गया। दोस्त ने सभी से उनकी सलामती के लिए दुआ करने को कहा।करिश्मा शर्मा ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘रागिनी MMS: रिटर्न्स’, ‘होटल मिलन’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों और ‘लाइफ सही है’, ‘फिक्सर’ जैसी वेब सीरीज से जानी जाती हैं। हादसे के बाद लोग उनकी सलामती की खबर जानने के लिए गूगल पर उन्हें सर्च कर रहे हैं।
