वाराणसी में मारीसश के प्रधानमंत्री नवीन चन्द्र राम गुलाम का स्वागत ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में भव्य तरीके से किया गया। उनके आगमन से पहले नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों और मंदिर के मार्गों की सफाई की गई, और फव्वारे से पानी छिड़क कर वातावरण को ठंडा एवं साफ रखा गया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमांडो, डीआईजी शिव हरी मीणा, कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिला मजिस्ट्रेट सतेन्द्र कुमार सहित दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे। राज्यपाल आनंदीवेन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।प्रधानमंत्री की फ्लीट सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर धाम पहुँची।
मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की गई और भव्य आरती का आयोजन किया गया। मन्दिर प्रशासन ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मारीसश से आए प्रतिनिधियों ने भी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में भारत की संस्कृति और काशी की धार्मिक महत्वता पर अपने विचार साझा किए। स्थानीय लोगों और भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया।वाराणसी की गलियों और घाटों में पूरे दिन उमंग का माहौल रहा, और यह यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक बनी।
