त्योहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पुणे और गाजीपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार और मंगलवार को पुणे से गाजीपुर सिटी के लिए चलेगी। पुणे से ट्रेन सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर अगले दिन रात 9:50 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार और बृहस्पतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 11:55 बजे चलेगी और वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, भोपाल, भुसावल होते हुए तीसरे दिन शाम 4:20 बजे पुणे पहुँचेगी।
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह विशेष ट्रेन कुल 19 फेरे लगाएगी, जिससे त्योहारों के समय यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
