विधायक पुत्र प्रशांत सिंह के वायरल वीडियो मामले ने नया मोड़ ले लिया है।इस मामले में अब प्रशांत सिंह ने एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष को लीगल नोटिस भेजा है।नोटिस में प्रशांत सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वायरल वीडियो के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। इस वजह से उन्हें मानसिक, व्यक्तिगत और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।प्रशांत सिंह ने नोटिस के जरिए मांग की है कि झूठे और मानहानिकारक वीडियो को तुरंत हटाया जाए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी जाए।
साथ ही चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वे मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।आपको बता दें कि प्रशांत सिंह, जमानियां की पूर्व बीजेपी विधायक सुनीता सिंह के पुत्र हैं। हाल ही में बाउंड्री वाल उठाने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो को राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शेयर किया था, जिसके बाद यह विवाद और गहराता चला गया।
