देशभर में 7,993 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, फिर भी 20 हजार से ज्यादा शिक्षक तैनात — UIDSE रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

शिक्षा मंत्रालय की UIDSE रिपोर्ट (Unified District Information System for Education) ने देश के स्कूलों की स्थिति पर चौंकाने वाला खुलासा किया । रिपोर्ट के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान देशभर में 7,993 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ, लेकिन इन स्कूलों में 20,817 शिक्षक अभी भी तैनात।सबसे ज्यादा जीरो इनरोलमेंट वाले स्कूल पश्चिम बंगाल में पाए गए। यहां 3,812 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, जबकि इन स्कूलों में 17,965 शिक्षक कार्यरत हैं इसके बाद तेलंगाना दूसरे स्थान पर, जहां 2,245 स्कूल बिना छात्रों के और उनमें 1,016 शिक्षक नियुक्त हैं।मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर, जहां 463 स्कूलों में शून्य नामांकन दर्ज हुआ, जबकि इनमें 223 शिक्षक पढ़ा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में भी ऐसे 81 स्कूल दर्ज किए गए , जहां किसी भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ।विशेषज्ञों का कहना है कि यह आंकड़ा शिक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की आवश्यकता को दर्शाता है। शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों की वास्तविक स्थिति की जांच करवाने और आवश्यक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।सरकार का लक्ष्य है कि ऐसे स्कूलों को या तो करीबी सक्रिय स्कूलों में मर्ज किया जाए या नए शैक्षणिक सत्र से पहले पुनर्गठित किया जाए, ताकि संसाधनों का सही उपयोग हो सके और शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post