मुरादाबाद में आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, नगर निगम पर नाराजगी

शहर के चंद्रनगर सिविल लाइंस में सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें एक आवारा सांड के हमले से 65 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार खजान सिंह की मौत हो गई। घटना के अनुसार, चंद्रनगर निवासी खजान सिंह अपने घर से प्लास्टिक और हैंडलूम की दुकान के लिए निकले थे। जैसे ही वे घर की गली से सड़क पर पहुंचे, एक सांड उनके पास आकर खड़ा हो गया। खजान सिंह ने अपनी छड़ी से सांड को भगाने की कोशिश की, लेकिन यह सफल नहीं हुआ। पास से गुजर रही एक महिला और एक युवक ने भी सांड पर पानी डालकर उसे हटाने की कोशिश की। इस प्रयास के दौरान सांड भड़क गया और खजान सिंह को सींगों पर उठाकर करीब 5 फीट दूर सड़क पर पटक दिया। खजान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत कांठ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पैरालिसिस अटैक की वजह से खजान सिंह ठीक से चल नहीं पाते थे और छड़ी के सहारे धीरे-धीरे चलते थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सांड के सड़क किनारे खड़ा होने और खजान सिंह पर हमला करने का दृश्य देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की पशु पकड़ दल की टीम मौके पर पहुंची और आवारा सांड को पकड़ लिया।स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पशुपालन विभाग पर आवारा पशुओं के नियंत्रण में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहर के मंडी समिति क्षेत्र समेत कई इलाकों में आवारा पशुओं का झुंड सड़कों और बाजारों में घूमता रहता है, जिससे छोटे-बड़े हादसे आम बात हो गई हैं। लोगों का कहना है कि केवल हादसे के बाद कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं है और प्रशासन को इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post