मंत्री की मौजूदगी में भी शहर गंदगी से बेहाल, प्रशासन के दावे फेल

स्वच्छता पर लाख दावे और तैयारियों की बात करने वाले जिला प्रशासन व नगर निगम के सारे दावे धराशायी नजर आ रहे हैं। शहर के प्रमुख मलदहिया चौराहा (लोहा मंडी क्षेत्र) में चारों ओर कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यही नहीं, यह स्थिति मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) के आवास के ठीक पास देखने को मिली, जिससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था सिर्फ कागज़ों में सिमटकर रह गई है।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी केवल उन रास्तों की सफाई कर रहे हैं, जहां से नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का आवागमन होता है, जबकि बाकी इलाकों में गंदगी जस की तस बनी हुई है।राजेश, स्थानीय नागरिक ने कहा  “सरकार के मंत्री काशी में हैं, फिर भी यहां की हालत बदतर है। 

सफाई कर्मचारी सिर्फ दिखावे के लिए काम कर रहे हैं।”वहीं मनोज मौर्या, स्थानीय निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि“मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास के पास अगर ऐसी गंदगी है, तो आम मोहल्लों का हाल समझा जा सकता है। नगर निगम सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है।”शहरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि सिर्फ मंत्री के रूट पर नहीं, पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया जाए ताकि वाराणसी सचमुच स्वच्छ और सुंदर दिखे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post