आईआईटी बीएचयू और मैक्सेल्स टेकवेंचर्स में हुआ एमओयू: ड्रोन टेक्नोलॉजी और AI के क्षेत्र में होगा संयुक्त शोध

आईआईटी बीएचयू और मैक्सेल्स टेकवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच भूभौतिकीय अनुसंधान, तकनीकी विकास और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थान मिलकर शोध, प्रशिक्षण और तकनीकी नवाचार पर काम करेंगे।समझौते पर आईआईटी बीएचयू की ओर से डीन अनुसंधान एवं विकास प्रो. राजेश कुमार और मैक्सेल्स की निदेशक डॉ. अपर्णा बालगोपाल ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य भूभौतिकीय सेवाओं, रिमोट सेंसिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी उन्नत तकनीकों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है।ड्रोन टेक्नोलॉजी पर होगा कामखनन अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस सहयोग के तहत कई संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इनमें ड्रोन तकनीक से भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, AI और IoT आधारित डाटा विश्लेषण तथा पायलट प्रोजेक्ट शामिल हैं। आईआईटी बीएचयू का खनन अभियांत्रिकी विभाग इस साझेदारी में प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान भागीदार रहेगा।छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप और प्रशिक्षण का अवसरमैक्सेल्स टेकवेंचर्स के सीईओ मधु नायर ने बताया कि कंपनी आईआईटी बीएचयू के एम.टेक. और पीएच.डी. छात्रों को इंटर्नशिप, वित्तीय सहयोग और लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही, तकनीकी प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से ज्ञान-विनिमय को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

निदेशक बोले – तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने इस समझौते को संस्थान की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी भारत को दुर्लभ पृथ्वी तत्वों की खोज और सतत खनिज विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी।उन्होंने कहा, “इस तरह की अकादमिक-औद्योगिक भागीदारी से न केवल संस्थान को वास्तविक समस्याओं के समाधान खोजने में सहायता मिलेगी, बल्कि छात्रों को भी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।”यह साझेदारी भारत में तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post