उत्तर प्रदेश में तूफान ‘मोन्था’ का असर दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर और झांसी में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। वहीं गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, भदोही, बलिया, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और संभल समेत 15 शहरों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है।काशी में लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है और पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में घने बादल छाए हुए हैं।मौसम विभाग के अनुसार, तूफान ‘मोन्था’ का असर अगले तीन दिन यानी 1 नवंबर तक बने रहने की संभावना है। आज और कल पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है।
सुबह-सुबह हुई बारिश से स्कूल जा रहे बच्चे रेनकोट और छातों के साथ नजर आए, जबकि ऑफिस जाने वाले लोगों को सड़कों पर जलभराव और फिसलन से परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

