चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर एक नई विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। खबर है कि उनका नाम बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।चुनाव कानून के अनुसार, एक व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में नहीं हो सकता।लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का पता “121, कालीघाट रोड” दर्ज है यह वही स्थान है जहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दफ्तर स्थित है।
जानकारी के अनुसार, बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने TMC के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी पार्षद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी, कजरी बनर्जी ने बताया कि उस समय प्रशांत किशोर कार्यालय में आते-जाते और वहीं ठहरते यह खुलासा सामने आने के बाद अब विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है।राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह मामला प्रशांत किशोर के लिए कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तर पर परेशानी का कारण बन सकता है।

