राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल फाइटर जेट में भरी उड़ान, 40 मिनट तक आकाश में रहीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। उनके साथ इस उड़ान में ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी मौजूद थे, जो इंडियन एयरफोर्स की नंबर 17 स्क्वॉड्रन “गोल्डन एरोज” के कमांडिंग ऑफिसर (CO) हैं।राफेल ने सुबह 11:10 बजे टेक ऑफ किया और 11:50 बजे लैंड किया। इस दौरान राष्ट्रपति करीब 40 मिनट तक आकाश में रहीं। उनके राफेल के साथ-साथ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने दूसरे एयरक्राफ्ट से उन्हें एस्कॉर्ट किया।

उड़ान के बाद राष्ट्रपति की एक फोटो भी सामने आई, जिसमें वे स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिवांगी को पकड़ने का दावा किया, जिसे PIB ने 10 मई को फैक्ट चेक में पूरी तरह झूठा बताया।राष्ट्रपति का यह ऐतिहासिक उड़ान अनुभव भारतीय वायुसेना के साहस, क्षमता और महिला अधिकारियों की बढ़ती भूमिका का प्रतीक माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post