कैंट थाना क्षेत्र के भोजूवीर इलाके में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे उसकी मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। वहीं, एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।करीब एक घंटे की जांच के बाद मृतक की पहचान बल्लू पुत्र जोगेंद्र, निवासी गोलघर कचहरी चौराहा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। माना जा रहा है कि देर रात किसी तेज रफ्तार दूध वाहन ने उसे टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की तलाश कर रही है।परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बल्लू अपने भाई संजय जिसकी कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है और बहन सुनीता के साथ रहता था। मृतक के भतीजे कल्लू पुत्र संजय ने बताया कि परिवार ने काफी पहले अपना पैतृक मकान बेच दिया था। चाचा (मृतक) अक्सर नशे की हालत में चौराहों, मंदिरों और मस्जिदों के पास रहते थे।
एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन यदि कोई आरोप या शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

