BHU में नौकरी के नाम पर ठगी, महिला की गुहार – “मुझे इंसाफ चाहिए”

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों पर एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।प्रार्थिनी आरती विश्वकर्मा, निवासी एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ ने थाना लंका में दी गई शिकायत में बताया कि नूतन सिंह, प्रमोद यादव, जयप्रकाश, पंकज, कृष्ण मुरारी, मानेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज आदि ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसे वाराणसी बुलाया। महिला के अनुसार, जनवरी माह में नूतन सिंह ने उसे प्रमोद यादव से मिलवाया और “MTS” पद पर नियुक्ति का झांसा देकर एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाए।

आरती का आरोप है कि ज्वॉइनिंग लेटर और वेतन मांगने पर आरोपी टालमटोल करते रहे, और अंततः धमकाने लगे कि “यहां से वापस लखनऊ चली जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।” शिकायत के मुताबिक, 10 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 11:30 बजे BHU के MCH भवन के पास नूतन सिंह और उनकी बहन सुकन्या सिंह ने महिला के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थिनी ने बताया कि प्रमोद यादव BHU की नई बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। महिला ने कहा कि नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने से उसका और उसके 5 वर्षीय बच्चे का जीवन संकट में पड़ गया है। पीड़िता ने थाना लंका प्रभारी निरीक्षक से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post