अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। इस बार कुल 1355 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें से 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर, श्रीलंका के मथीश पथिराना और वनिंदु हसरंगा जैसे दिग्गज नाम मौजूद हैं।30 नवंबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद IPL ने खिलाड़ियों की यह विस्तृत सूची सभी फ्रेंचाइजियों को भेज दी है। 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित होगा।
हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। इस लिहाज से इस बार ऑक्शन में कुल 77 स्लॉट भरने हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट शामिल हैं। ऐसे में कई फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर है। वे पिछले साल बैक इंजरी के कारण मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन इस बार वे पूरी तरह फिट होकर उतरेंगे। सूत्रों के मुताबिक KKR और CSK दोनों टीमें ग्रीन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। दोनों के पास अच्छा खासा पर्स बचा है और एक-एक विदेशी स्लॉट भी खाली है।ऑक्शन में बड़े नामों की मौजूदगी और सीमित स्लॉट होने के चलते इस बार की बोली प्रक्रिया काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
Tags
Trending

