इटावा में उत्तर प्रदेश–मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चंबल नदी पुल पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। करीब 12 बजे एक 18 वर्षीय युवती ने पुल से छलांग लगा दी। राहगीरों ने घटना होते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उदी चौकी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। युवती को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।घटना चंबल नदी के उस हिस्से में हुई, जो मध्य प्रदेश सीमा के पास आता है।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत भिंड पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से बचाव अभियान चलाया गया।मृतका की पहचान ज्योति जैन (18) निवासी देवनगर कॉलोनी, कोतवाली भिंड (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Tags
Trending

