कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार सुबह एक युवक की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र के बीनही खैरा टोला निवासी जवाहिर कुशवाहा (45) के रूप में हुई।युवक का चेहरा बेरहमी से ईंट से कूंचा गया था। खून से सनी ईंट घटनास्थल के पास ही मिली। सूचना मिलते ही एसपी केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है।पत्नी नीलम के अनुसार, जवाहिर को लिवर की बीमारी के चलते 27 नवंबर को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम वह अचानक वार्ड से गायब हो गया।
पत्नी ने बताया कि वह बीमारी और तनाव के कारण मानसिक रूप से परेशान था। एक दिन पहले वह मेडिकल कॉलेज की छत से कूदने का भी प्रयास कर चुका था। शनिवार शाम बाथरूम जाने के बहाने निकला और फिर वापस नहीं आया।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट, मृतक का लोअर, अंडरवियर और केले के खेत के पास पड़े अन्य साक्ष्य बरामद किए। शव बिहार सीमा से लगभग एक किलोमीटर पहले मिला, जिसके बाद कुशीनगर पुलिस ने तस्वीरें पश्चिम चंपारण पुलिस को भेजीं और पहचान की पुष्टि हुई।पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और लाश मंदिर परिसर में फेंकी गई, क्योंकि घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले। मृतक का लोअर और अंडरवियर कुछ दूरी पर पड़ा था, जिससे आशंका और गहरी हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार देर शाम जवाहिर को पड़रही बाजार में घूमते देखा गया था। पुलिस अब बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मेडिकल कॉलेज के कैमरों की रिकॉर्डिंग भी जांची जा रही है।एसपी ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पूरी घटना की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है।

