मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। 8वीं कक्षा का छात्र लक्ष्य घर के बाथरूम में बेसुध हालत में मिला। उसके गले में स्कूल का आईकार्ड लटका था, जिसकी डोरी बाथरूम की टोंटी में फंस गई थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कंकरखेड़ा के C-ब्लॉक सैनिक विहार में रहने वाला लक्ष्य BSF में तैनात दीपक बालियान का 13 वर्षीय बेटा था। परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हादसे के वक्त दीपक मेघालय में अपनी ड्यूटी पर थे। परिवार के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे लक्ष्य ट्यूशन से लौटकर बाथरूम में गया था। काफी देर तक बाहर न आने पर उसकी मां गुड़िया ने दरवाजा खोला तो वह बेसुध पड़ा मिला।परिजनों को आशंका है कि लक्ष्य हाथ-पैर धोते वक्त फिसल गया होगा।
इसी दौरान आईकार्ड की डोरी टोंटी में फंस गई और गले में फंदा बन जाने से उसकी जान चली गई।थाना कंकरखेड़ा के इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना सरधना रोड स्थित हेल्थ केयर सेंटर से मिली। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और बच्चे की मां से पूछताछ की। उन्होंने भी बाथरूम में पैर फिसलने से हादसा होने की बात कही है। फिलहाल परिवार ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है, हालांकि पुलिस बाद में दोबारा बात करेगी।हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी सक्रिय हो गई। रात करीब 9 बजे फोरेंसिक टीम सैनिक विहार स्थित घर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए। अधिकारियों को भी देर रात इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Tags
Trending

