अयोध्या बनेगा सांस्कृतिक विरासत का ग्लोबल हब; योगी कैबिनेट ने मंदिर म्यूजियम सहित 20 बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दी

अयोध्या में राममंदिर के बाद अब विश्व-स्तरीय मंदिर म्यूजियम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया गया है। मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट बैठक में कुल 20 अहम प्रस्ताव पास हुए, जिनमें अयोध्या के भव्य विकास से लेकर सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के लिए नई सुविधाएँ शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य है कि अयोध्या को सांस्कृतिक, धार्मिक और आधुनिक सुविधाओं के मामले में ग्लोबल आकर्षण केंद्र बनाया जाए।

दुनियाभर के प्राचीन मंदिरों के इतिहास, वास्तुकला और संस्कृति का डिजिटल व फिजिकल प्रदर्शन रामायणकाल से जुड़ी दुर्लभ सामग्री और इंटरेक्टिव गैलरी अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित थीम बेस्ड सेक्शन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रिसर्च, आर्काइव और डिजिटल लाइब्रेरी सुविधाएँ। यह म्यूजियम अयोध्या में बढ़ते धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा और इसे वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले मंजूर किए।आवास और भत्तों में सुधारकार्यस्थल सुविधाएँ और ट्रांसफर नीति को सरल बनाने के प्रस्तावविभागों में डिजिटल व्यवस्थाराज्य में सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गति स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और नए मेडिकल यूनिटएल शिक्षा विभाग में नई भर्तियों व संसाधनों की स्वीकृति पर्यटन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने वाले प्रस्ताव सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े निर्देश



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post