पंजाब में बड़ा खुलासा: गुरदासपुर धमाके के आरोपी दो आतंकी पकड़े गए

पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझाते हुए दो आतंकियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी 25 नवंबर की रात गुरदासपुर सिटी थाने के बाहर हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में शामिल थे और एक और हमले की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चीन निर्मित एक ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए हैं।डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आईएसआई-प्रायोजित नेटवर्क का हाथ है। इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी और उसका साथी ज़ीशान अख़्तर थे।


दोनों को विदेश में बैठे भारत-विरोधी तत्वों से लगातार सहायता मिल रही थी।जांच में यह भी सामने आया है कि अमेरिका-स्थित अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पन्नू, जो मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है और अवैध रूप से ‘डोंकी रूट’ से अमेरिका पहुंचा था, पंजाब में हमलों की साज़िश में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। वह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से स्थानीय युवाओं को भर्ती कर दो-चार हजार रुपये में हमले करवाता था।दिल्ली पुलिस पहले ही इस मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी पूछताछ के आधार पर ही गुरदासपुर में छिपे इन दोनों आतंकियों तक पंजाब पुलिस पहुंच सकी।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पाकिस्तान प्रायोजित इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए विभिन्न एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post