वाराणसी में ट्रैफिक विभाग में घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडिशनल सीपी की जांच में पता चला कि ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर विभाग के एक होमगार्ड ने 3,000 रुपए की अवैध वसूली की थी।जांच रिपोर्ट में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की निगरानी और जिम्मेदारी में लापरवाही साबित होने पर कार्रवाई की गई।
अधिकारियों का कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी शिकायतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक से जबरन पैसे लिए जाने की शिकायत सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद जांच शुरू हुई थी। अब मामले में संबंधित होमगार्ड के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की तैयारी है।
Tags
Trending

