गोंडा में प्रेम प्रसंग पर भाई ने की बहन की हत्या, मां भी मिली सहयोगी

गोंडा में तरबगंज क्षेत्र के पीडी बंधे पर 17 नवंबर को मिली अज्ञात युवती की लाश के मामले में पुलिस ने 13 दिन बाद सनसनीखेज खुलासा किया। मृतका की पहचान बस्ती जिले के वॉल्टरगंज निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई। पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके भाई मनीष और मां निर्मला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात में शामिल ममेरे भाई की तलाश जारी है।जांच में सामने आया कि युवती फोन पर किसी युवक से बात कर रही थी, जिसे देखकर भाई मनीष भड़क गया। गुस्से में उसने मोबाइल तोड़ा, बहन की पिटाई की और उसके हाथ-पैर बांधकर बोरे में भर दिया। 

इसके बाद मां के साथ कार में बहन को मामा के घर ले जाने के बहाने निकला, लेकिन रास्ते में निर्जन स्थान पर रुककर मां की मदद से रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।हत्या के बाद मां को मामा के घर छोड़कर मनीष ममेरे भाई मुस्कान के साथ वापस लौटा और तरबगंज के पीडी बंधे पर शव को सड़क पर फेंककर कार से कुचल दिया ताकि पहचान न हो सके।17 नवंबर को जब शव मिला तो पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच आगे बढ़ाई। सीसीटीवी फुटेज में कार और मूवमेंट के सुराग मिलने पर पुलिस ने रविवार को मनीष और उसकी मां को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली।गांव में पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग अवाक रह गए। मां लगातार लोगों से कहती रही थी कि बेटी मामा के घर गई है। गांव वालों का कहना है कि परिवार संपन्न है और ऐसा कदम उठाना किसी ने सोचा भी नहीं था। कई लोग इस घटना को “मोबाइल कल्चर” का परिणाम बता रहे हैं।पुलिस अब आरोपी ममेरे भाई मुस्कान की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post