उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में देर रात करीब ढाई बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बस भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में 6 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनमें गंभीर लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से रवाना हुई यह बस दिल्ली जा रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। बस चालक और कंडक्टर का भी हादसे के बाद कोई सुराग नहीं मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फुलवरिया बाईपास पर बस की ट्रक से भीषण टक्कर हुई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर घिसटती हुई हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे से जा भिड़ी। खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गया। शॉर्ट सर्किट होते ही बस आग का गोला बन गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।जान बचाने के लिए लोग शीशे तोड़कर बाहर कूदने लगे। कई यात्री किसी तरह बस से बाहर निकल पाए, लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए। आग बुझने के बाद बस से 3 शव बरामद हुए, जिनमें 2 बुरी तरह जले हुए थे।ट्रक में गर्म कपड़े लदे हुए थे, जिस वजह से ट्रक में भी आग फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की।पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है और बस व ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

