गोरखपुर में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। दोस्तों ने ही अपने साथी को सुनसान जगह बुलाकर कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। यही नहीं, पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को दो हिस्सों में बांटकर करीब 50 किलोमीटर दूर महाराजगंज जिले में जाकर फेंक दिया।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने युवक को किसी बहाने से रात में बुलाया। तीनों के बीच पहले बहस हुई, जिसके बाद दोस्तों ने उस पर हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद गला काटने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया। शव को बांटकर अलग-अलग बोरे में भरकर बाइक से ले जाया गया।रात के अंधेरे में महाराजगंज की सीमा के दो अलग-अलग इलाकों में सिर और धड़ फेंक दिया गया।
पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से सोची-समझी और प्लान की गई हत्या है। महाराजगंज के एक गांव में सुबह लोगों ने सड़क किनारे मानव सिर पड़ा देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।करीब 3 घंटे बाद खेतों के पास युवक का धड़ भी बरामद हुआ। दोनों स्थानों पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाए मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी युवक के रूप में हुई। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस सीधे दोस्तों तक पहुंची।दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ में हत्या की वजह पुराना झगड़ा और पैसे का विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दियामृतक के घर पर मातम पसरा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने दोस्तों पर भरोसा करने की गलती को अपनी सबसे बड़ी चूक बताया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

