अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में गोवा में आयोजित इफ्फी 2025 (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन की नकल की थी। इस पर कई यूजर्स ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।कार्यक्रम के दौरान रणवीर ने मंच से ऋषभ शेट्टी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और यहां तक कह दिया कि वे ‘कांतारा 3’ में काम करना चाहते हैं। लेकिन जैसे ही उन्होंने फिल्म के एक खास सीन की मिमिक्री की, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। आरोप यह लगाया गया कि रणवीर ने कथित तौर पर ‘चावुंडी देवी’ (चामुंडा देवी) का मज़ाक उड़ाया।
आरोपों के बाद रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा—मेरा इरादा सिर्फ ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। मुझे पता है कि उस खास सीन को उस स्तर तक करने में कितनी तैयारी लगती है। मैं हमेशा हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का सम्मान करता हूं। अगर मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”रणवीर का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कई यूजर्स माफी स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी अभिनेता की आलोचना कर रहे हैं। विवाद के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।
Tags
Trending

