आगामी 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस वार्ता एवं स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहुँचकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन वाराणसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों, तकनीकी टीम और आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और चैम्पियनशिप के सुचारु आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काशी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर मिलना गर्व की बात है और इसे शानदार रूप में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान बताया गया कि 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए वाराणसी की दावेदारी को भारतीय वॉलीबॉल महासंघ ने विशेष प्राथमिकता दी। 14 सितंबर 2025 को जारी अपने पत्र में महासंघ ने आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता वाराणसी में आयोजित कराने की घोषणा की थी।उप मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप न सिर्फ स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देगी, बल्कि वाराणसी के खेल बुनियादी ढांचे को राष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगी।जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन वाराणसी के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि चैम्पियनशिप को सर्वोत्तम स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
Tags
Trending

