बेनियाबाग स्थित रहीम शाह बाबा के सालाना उर्स में मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दरगाह पर मन्नती चादर, फूल-माला और मलीदा चढ़ाकर दुआएँ मांगीं। सुबह से शुरू हुई जियारत शाम तक जारी रही, जिसमें दूर-दराज़ से आए लोगों ने भी हिस्सा लिया।दरगाह परिसर में उर्स के मौके पर विशेष सजावट की गई थी।
चादरपोशी के दौरान “अस्ताने” पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने अपने परिवार की खुशहाली, सेहत और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए फ़ातेहा पढ़कर दुआ की।उर्स कमेटी के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी जनसहभागिता बेहद खास रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए
Tags
Trending

