कानपुर में 17 साल के हाईस्कूल टॉपर रौनक पाठक ने सोमवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रौनक साकेतनगर का रहने वाला था और बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। आज उसका फिजिक्स का प्री-बोर्ड एग्जाम था।परिवार के अनुसार रौनक सुबह घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
उसकी बहन ने कई बार फोन किया, पर कॉल रिसीव नहीं हुई। चिंता बढ़ने पर पिता आलोक पाठक उसे खोजने निकले। रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी नजर रौनक की बाइक पर पड़ी। कुछ दूरी आगे बढ़े तो पटरियों के किनारे बेटे का शव पड़ा मिला।पिता रोते हुए बोले, “कभी नहीं सोचा था कि मेरा इकलौता बेटा ऐसा कदम उठाएगा। वह बेहद होनहार था। उसकी प्रतिभा देखकर कोचिंग संस्थान ने उसकी पूरी फीस माफ कर दी थी।”रौनक ने 2023 के हाईस्कूल परीक्षा में 97.4% अंक हासिल किए थे और कानपुर जिले में टॉप किया था। परिवार और आसपास के लोग इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

