रामगंगा पुल पर बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका, हाईवे पर घंटों जाम

शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब बरेली–फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित रामगंगा पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुल की रेलिंग 8–10 फुट तक टूट गई और ट्रक का अगला हिस्सा नदी की ओर खतरनाक स्थिति में लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नदी में नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। फर्रुखाबाद मंडी से मक्का भरकर शाहजहांपुर की ओर जा रहा ट्रक पुल पर बने गड्ढों के कारण हिचकोले खाकर अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक रेलिंग से जा टकराया। ट्रक तिरछी हालत में फंस गया, जिससे पहले से ही संकरे पुल पर जाम लगना शुरू हो गया।दोपहर तीन बजे तक जाम नहीं खुल सका, जिसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक हटाने और जाम खोलने में जुटी रही।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post