चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को परिवर्तन सेवा समिति ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 रिक्शा और ट्रॉली चालकों को निशुल्क जींस, शर्ट और अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए।समिति ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाकी रिक्शा चालकों और गरीब परिवारों को भी गर्म कपड़े और कंबल दिए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड की मार से प्रभावित न हो। कार्यक्रम के दौरान समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य गरीबों, मजदूरों और असहाय लोगों की समय–समय पर मदद करना है।
उन्होंने बताया कि कई गांवों से आए जरूरतमंद चालकों को ठंड से बचाव के लिए नए कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं।समिति के सह–संयोजक दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन का लक्ष्य हर साल एक हजार कंबल वितरित करने का है। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों से गरीब और असहाय लोगों की सूची तैयार हो चुकी है और समिति क्रमवार सभी स्थानों पर जाकर कंबल वितरण करेगी। इसके साथ ही जरूरतमंदों को अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास जारी रहेगा।इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, अरविंद जायसवाल बाबा, प्रदीप गुप्ता, चलेश्वर कुमार राहुल, निखिल गुप्ता, लक्की सेठ, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मो. समीम, शुभम निगम, रौनक सेठ, अतुल यादव, मनिंदर समेत समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
Tags
Trending

