राजस्थान में अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही की आशंका

दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे माहौल में राजस्थान के राजसमंद जिले में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त किया। अधिकारियों के मुताबिक वाहन में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक भरा था कि अगर इसमें ब्लास्ट हो जाता तो लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका थी।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह पिकअप आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर जा रही थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया।


पिकअप में भरा विस्फोटक देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और वे भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।अधिकारियों का कहना है कि पिकअप में मौजूद विस्फोटक की मात्रा काफी अधिक है। फिलहाल पुलिस जब्त सामग्री की गिनती कर रही है और इसकी प्रकृति तथा विस्फोटक क्षमता की जांच विशेषज्ञ टीम द्वारा करवाई जा रही है।पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया गया, इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। पिकअप चालक से पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाला जा रहा है, ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post