वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्री पूर्ण बोरा ने की। इसमें विभिन्न निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट चेतावनियों के साथ निर्देश दिए गए।उपाध्यक्ष ने मे. नंदन कंस्ट्रक्शन को निर्देशित किया कि रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य 8 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।मे. साई कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित 500 KL क्षमता वाले तीन ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन और वाटर सप्लाई सिस्टम के कार्य की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र तक ओवरहेड लाइन निर्माण में प्रगति न मिलने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तुरंत प्रभाव से टेंडर निरस्त कर नई टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।ट्रांसपोर्ट नगर योजना में मे. रीता कंस्ट्रक्शन द्वारा पार्किंग निर्माण कार्य में देरी पर भी उपाध्यक्ष ने असंतोष जताया। उन्होंने डेट एक्सटेंशन के बाद भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पंवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, अधिशासी अभियंता (विद्युत) लाला सतीश सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Trending

