वाराणसी में नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम् के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीधे मंच के करीब पहुंच गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षा एजेंसियां देखते रह गईं।
युवक स्टेज से कुछ ही दूरी पर पहुंच चुका था कि एसपीजी कमांडो ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और बाहर ले जाकर पूछताछ के लिए सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।घटना के बाद कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पूरे मामले में यह जांच हो रही है कि युवक सुरक्षा घेरा कैसे पार कर पाया और सुरक्षा व्यवस्था में चूक कहां हुई।फिलहाल अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल की पुनः समीक्षा कर रहे हैं।

