वाराणसी में सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा कड़ी, राजघाट पुल आज पूरी तरह बंद

वाराणसी में काशी तमिल संगमम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राजघाट पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट के समय यातायात बाधित न हो।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सोमवार को नमो घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आगंतुकों की डीएफएमडी और फ्रिस्किंग के बाद ही एंट्री सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई गई है।


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की व्यापक तैनाती की गई है। साथ ही होटल और ढाबों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा आगंतुकों के पहचान पत्रों की अनिवार्य जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी संभावित अफवाहों व असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैसंवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का इस्तेमाल और वैकल्पिक मार्गों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी तैयारियां इस तरह की गई हैं कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post