कौन बनेगा करोड़पति के ताज़ा एपिसोड में वाराणसी के शिवांग ने शानदार खेल दिखाते हुए 12.50 लाख रुपए की राशि अपने नाम कर ली। शांत स्वभाव और तेज दिमाग से खेल रहे शिवांग ने कठिन सवालों पर भी समझदारी से लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
खेल के दौरान शिवांग ने अमिताभ बच्चन से एक दिलचस्प सवाल पूछाखइके पान बनारस वाला’ गाना शूट करते समय आपने कितने पान खाए इस पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए बोले—40 से 50 पान खाने पड़े थे… लगातार रिटेक होते रहे।”शिवांग के इस सवाल पर दर्शक हंस पड़े और सेट पर माहौल हल्का हो गया।एपिसोड के अंत में बिग बी ने शिवांग की ज्ञान और शांत खेल की तारीफ भी की।
Tags
Trending

