लखनऊ राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक बेकाबू कार ने कई वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर देर तक जाम की स्थिति बनी रही।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक नियंत्रण खोकर सड़क पर खड़े और चल रहे वाहनों से टकराती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाया।पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है—क्या ब्रेक फेल हुए थे या ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ।
Tags
Trending

