काशी तमिल संगमम् को लेकर नमो घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण

काशी तमिल संगमम् के भव्य उद्घाटन समारोह से पूर्व नमो घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहत अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि समारोह स्थल पर आमजन का प्रवेश केवल गहन चेकिंग और सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा।


सुरक्षा के लिहाज से दस आईपीएस अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी, पीएसी, यातायात कर्मी और विशेष सुरक्षा दल को तैनात किया गया है।समारोह के दौरान आसमान से ड्रोन कैमरे निगरानी रखेंगे, जबकि गंगा नदी में एनडीआरएफ और जल पुलिस की विशेष टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू दल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post