प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत , कटिंग मेमोरियल और नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने की शिरकत

रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीएम एयरपोर्ट से सीधा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। इस दौरान काशी में कई जगहों पर पीएम का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ। पीएम प्रस्तावित कटिंग मेमोरियल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री कटिंग मेमोरियल से सीधा नमो घाट पहुंचें। जहां वे तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन का हिस्सा बने। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां काफी दुरुस्त रही।

वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर काशी की जनता में गजब का उत्साह देखने को मिला ढोल नगाड़ों के साथ लोग प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु खड़े रहे जगह-जगह प्रधानमंत्री पर पुष्पों की वर्षा हुई इसके साथ ही विभिन्न वेशभूषाओं में सजक कलाकार काशी की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े रहे।

बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे।  प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। 

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया।वही कटिंग मेमोरियल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री ने शिरकत की इस दौरान लगे स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर प्रधानमंत्री ने लोगों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने यहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post