सुंदरता की चाहत में युवतियां अपनी त्वचा खराब कर रही हैं। कई क्रीम और लोशन में स्टेरॉयड की मात्रा इतनी अधिक होती है कि इससे त्वचा कमजोर होने लगती है और उन्हें बाद में कई तरह की समस्याओं का समाना करना पड़ता है। ये बातें केजीएमयू के त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. स्वास्तिक सुविरिया ने कहीं। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में आयोजित एस्थेटिक एशिया कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें बहुत सुंदर बनाया है।
पश्चिम बंगाल से आए प्रो. आरएन दत्ता ने कहा कि सुंदरता बढ़ाने के लिए हल्दी का उपयोग करें। ये एंटी सेप्टिक भी है। इसके साथ ही कई बीमारियों से बचाता है। डॉ. मानस पुहान, डॉ. इरेन मैथ्यू, डॉ. अदिति स्नेहिल, डॉ. सीआर श्रीनिवास, डॉ. अर्पिता सहित अन्य ने व्याख्यान दिया। इस मौके पर प्रो. एसके सिंह, डॉ. मृदुला पात्रा, डॉ. मुनिश पॉल आदि मौजूद थे।
Tags
Trending