शहर में बने शौचायलयों की हालत बेहद खराब, लोगों को होती है समस्याएं

धर्म और आस्था की नगरी काशी जहां देश विदेश के लाखों पर्यटकों का आना जाना होता है यह देश के यशश्वी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है । बतादे की प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व ही पूरे बनारस में स्वच्छता पखवाड़ा जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ सारे विभाग के लोगों ने मनाया और सभी लोगों ने रोड की सफाई भी की लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि काशी में लाखों लोग देश विदेश से गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के अलावा तमाम ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन के अलावा सारनाथ और ऐसे ही कई ऐतिहासिक धरोहरों को देखने भी आते है। 

काशी सिर्फ एक शहर ही नहीं है काशी धर्म और संस्कृति को राजधानी भी है इसी कड़ी में आज लोगों की राय जानने की कोशिश हुई जिसमे लोगों ने बताया की जब जब प्रधानमंत्री आते है तब तब रोड डिवाइडर को बनाया रंगा जाता है इसके बाद जनता को ऐसे छोड़ दिया जाता है रोड फिर एक महीने में टूट जाती है और सीवर हमेशा खराब रहता है । शौचालय की हालत बदतर है। इसी कड़ी मे शिवाला के इरशाद आलम से बात करने पर उन्होंने बताया कि हर जगह इतनी दुर्व्यवस्था है की जनता को काफी परेशानी होती है, जब से नगर निगम ने कई जगह अपना बोर्ड लगाया है वहा और भी दुर्व्यवस्था फैल गई है हर जगह महिलाओ के लिए भी शौचालय बना है लेकिन उनके दरवाजे ही गायब हैं ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post