चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा दयाशंकर कटरा में स्थित दर्पण गोल्ड फर्म में संदिग्ध हालात में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। फर्म की दूसरी मंज़िल पर कमरे में रखे बॉक्स से लगभग 2 किलो 20 ग्राम स्वर्ण आभूषण और एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान फर्म के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, चोरी की घटना से जुड़े सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही दर्पण गोल्ड फर्म के मालिक दिवाकर राणा मुंबई से वाराणसी पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

.jpeg)
