काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का वार्षिक श्रृंगार समारोह श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बाबा काल भैरव का भव्य श्रृंगार सवा लाख रुद्राक्ष से किया गया। वहीं मंदिर परिसर को भी रुद्राक्ष से आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
श्रृंगार समारोह को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए वैभव दुबे ने बताया कि बाबा काल भैरव का यह वार्षिक श्रृंगार काशी की प्राचीन और महत्त्वपूर्ण परंपराओं में से एक है। उन्होंने कहा कि बाबा काल भैरव स्वयं रुद्राक्ष धारण करते हैं और श्रृंगार के उपरांत भक्तों को जो रुद्राक्ष प्रसाद स्वरूप प्राप्त होता है, उसका विशेष आध्यात्मिक महत्व माना जाता है।
श्रृंगार उत्सव के दौरान मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के माहौल से सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा काल भैरव से सुख-समृद्धि, सुरक्षा और कल्याण की कामना की।
Tags
Trending

.jpeg)
